पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी के बाद से देश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आगजनी और धुआं उठते हुए दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीरें कराची शहर की हैं जो सिविल वार की आग में झुलस रहा है. पड़ताल में हमें पता चला कि यह पाकिस्तान की पुरानी तस्वीरें हैं.