ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार अपने साथी पहलवान के मर्डर के केस में मुख्य आरोपी हैं और अब जेल में हैं. सुशील कुमार देश के उन युवाओं के आदर्श हुआ करते थे जो कुश्ती में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. लेकिन अब सुशील की छवि एक अपराधी की है. ऐसे में क्या कुश्ती के दांव-पेंच सीख रहे युवा पहलवानों के मनोबल पर कुछ असर पड़ा है? आजतक संवाददाता संजय शर्मा ने इस मुद्दे पर युवा पहलवानों से बात की. देखिए ये रिपोर्ट.