आज राज्यसभा में किसान क्रांति है. कृषि बिल आज ऊपरी सदन में आ रहे हैं. इस विधेयक को लेकर एनडीए गठबंधन की सबसे पुरानी सहयोगी अकाली दल के विरोध की वजह से सरकार के लिए सदन के अंदर और बाहर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कृषि से जुड़े तीनो विधेयक को राज्यसभा से पास कराने के लिए सरकार में मोर्चा बंदी शुरू कर दी है. बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है. इसके साथ विपक्षी पार्टीयो को भी इस विधेयक के समर्थन में लाने के लिये केंद्र के बड़े मंत्री बातचीत में लग गए हैं. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना और एनसीपी के नेताओ से फ़ोन पर बात की और इन विधेयक के पक्ष में आने की अपील की. देखिए ये वीडियो.
The three contentious agriculture reform bills will be moved for passage in the Rajya Sabha today. As per these numbers, it may seem that the government may fail to push the bills. But the number game depends on the Rajya Sabha for years has been depending on the third block with AIADMK, BJD, YSRCP, and AGP. According to sources, Defense Minister Rajnath Singh spoke to the leaders of Shiv Sena and NCP over phone call and appealed to vote in favor of these bills.