संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इसी हंगामे के बीच सरकार ने तीनों कृषि कानून की वापसी का बिल पास करवा लिया. लेकिन MSP को लेकर मामला अब भी अटका हुआ है. विपक्ष इस पर कानून की मांग कर रहा है. ऐसे में आज भी हंगामे के पूरे आसार हैं. कृषि कानूनों के मसले पर सरकार अपने हाथ जला चुकी है. किसानों को लेकर अब विपक्ष के पास थाली में परोसा मुद्दा है तो सरकार के खिलाफ किसान संगठनों का संगठित आंदोलन बदस्तूर जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Parliament on its first day of the Winter session witnessed chaos by the opposition. The opposition accused Modi government of not holding discussions on repeal of farm bills.