19 नवंबर को जब प्रधानमंत्री ने माफी मांगी और भावुकता के साथ कृषि कानून वापस लेने की बात कही, तो लगा कि अब आंदोलन खत्म हो जाएगा, किसान अपने-अपने घर लौट जाएंगे, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा. संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उनमें से एक-दो मांगें ऐसी हैं, जिनको मानना सरकार के लिए आसान नहीं होगा. किसानों का कहना है कि अभी भी एमएसपी और हमारे शहीद किसान बड़ा सवाल है और अगर इन पर सरकार बात कर ले तो इसका समाधान निकालेंगे. किसानों का कहना कि एमएसपी पर जब तक भारत सरकार बात नहीं करेगी, ये आंदोलन जारी रहेगा. देखिए ये वीडियो.