राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. राकेश टिकैत ने साथ ही ये भी साफ किया है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के साथ-साथ किसानों से संबंधित दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे. देखें पीएम पर भरोसा न होने वाली बात पर क्या बोले राकेश टिकैत.
Farmers' leader Rakesh Tikait on Friday said that the farmers’ agitation will not be withdrawn immediately. "We shall take a decision on the withdrawal of protests only after the laws are scrapped after due Parliamentary procedures." Watch video.