कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच मौसम ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरा, ठंड और बारिश ने किसानों पर सितम ढाना शुरु कर दिया है. लेकिन किसान अभी भी आंदोलन स्थल छोड़कर वापस नहीं जाना चाहते हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी सारी मांगे नहीं मान लेती, तब तक वह किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटने वाले हैं. देखिए गाजीपुर बॉर्डर से आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की रिपोर्ट.