तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने भी 'घर वापसी' की तैयारी शुरू कर दी है. सिंघु-कोंडली बॉर्डर पर पिछले एक साल से डटे किसान अब लौट रहे हैं. किसानों ने बॉर्डर पर बनाए अपने टेंट को उखाड़ना शुरू कर दिया है और तिरपाल, बिस्तर को ट्रकों-ट्रैक्टरों में रखना शुरू कर दिया है. सरकार की तरफ से चिट्ठी भेजने के बाद पांच सदस्यी कमेटी ने बैठक की और किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया. देखें किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
After more than a year of protesting at Delhi's borders, farmers called off their agitation on Thursday. They will now begin heading back home. Farmer leader Gurnam Singh Chadhuni said, "The Samyukta Kisan Morcha-led farmers' agitation is being suspended because the Centre has agreed to our demands."