पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान जमे हैं..दो दिनों के लिए किसानों ने दिल्ली कूच टाल दिया है...एक नौजवान किसान की मौत के बाद किसानों ने दो दिन के लिए दिल्ली कूच टाला है...उधर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से फिर कहा है कि बातचीत से ही संंकट का समाधान निकल सकता है.