किसानों का संघर्ष अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. एक साल से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सभी सीमाओं पर डटे किसानों ने अब अपने आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान अब अपने टेंट हटा रहे हैं और घर वापसी की तयारी कर रहे हैं. 2020 में संसद में पास हुए कृषि कानूनों के खिलाफ ये लंबा आंदोलन चल रहा था. लेकिन केंद्र ने अब कानून वापस लेने का फैसला कर लिया है. इस पर सहमति कैसे बनी, किसान नेता योगेंद्र यादव ने बताया. यादव ने बताया कि 19 तारीख को सरकार के फैसले के बाद कल सरकार का किसानों के बाकि मुद्दों पर आधिकारिक बयान आया. देखें ऐश्वर्या पालीवाल की ये रिपोर्ट.