किसानों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है. सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ गई है. केंद्र और किसानों के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. हैदराबाद निकाय चुनाव में प्रचार करने गए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि किसान आंदोलन को राजनैतिक नहीं कहा है. कृषि बिल किसानों के हित में है. सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है. किसानों ने केंद्र सरकार के बुलावे की मांग को खारिज कर दिया है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.