11 दिन. अब तक 11 घंटे की बातचीत लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हैं. वो टस से मस होने को तैयार नहीं.. आज भी यहां सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम है. शनिवार को सरकार से किसानों की 5 घंटे की बातचीत फेल रही. अब किसान 8 दिसंबर को भारत बंद की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच किसानों के समर्थन में पंजाब-हरियाणा के खिलाड़ी भी कूद गए है. सिंघु बॉर्डर पर जुटे खिलाड़ियों ने कहा कि सम्मान वापसी करके नए कृषि कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. देखिए बेहद खास शो, श्वेता झा के साथ.