कृषि कानून पर घमासान थम नहीं रहा. आज किसान और सरकार के बीच बातचीत का एक और दौर है. विज्ञान भवन में दोपहर दो बजे से बैठक हो रही है. उससे पहले किसानों ने ऐलान कर दिया है कि ये आखिरी बातचीत है. बात नहीं बनी तो किसान भारत बंद करेंगे, पुतला फूकेंगे. किसान अड़े हैं. वो कानून रद्द करवाना चाहते हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी चाहते हैं. सरकार भरोसा दे रही है कि किसान हितों के साथ समझौता नहीं होने देंगे. किसान यकीन करने को राजी नहीं है. किसानों के साथ बैठक से पहले पीएम मोदी के घर बड़ी बैठक हुई. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हिस्सा लिया. बैठक में किसानों की मांग पर चर्चा हुई. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.