आज दोपहर तीन बजे किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत होनी है. कृषि कानून के खिलाफ एक हफ्ते से किसान दिल्ली सीमा पर डेरा जमाए बैठे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम विज्ञान भवन में किसानों से बात करेगी, जिसमें कुल 30 से अधिक किसानों को न्योता दिया गया है. किसानों के साथ बातचीत से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर सरकार के बड़े मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में तय होगा कि किसानों के सामने सरकार क्या-क्या पक्ष रखेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Prior to talks with farmers, top leaders of the Bhartiya Janta Party are holding a meeting at the residence of JP Nadda. In this meeting, the discussion over the 3 pm meeting with farmers will take place. Defence Minister Rajnath Singh arrived at the residence of BJP president JP Nadda to hold a meeting over the ongoing farmers' protest. Rajnath Singh will be leading the 3 pm meeting with the farmers today after the Centre rescheduled the talks for Tuesday instead of Thursday. Watch the video.