किसानों के आंदोलन से दिल्ली भी फंस गई है. हरियाणा के दो-दो बॉर्डर बंद हैं, जहां से ना तो गाड़ियां आ रही हैं ना जा रहे हैं. यूपी बॉर्डर पर भी यूपी के किसानों के आने ने बैरिकेडिंग लग गई. खतरा तो ये भी है कि अगर गतिरोध बढ़ा को दिल्ली के सारे रास्ते ही बंद ना हो जाएं. किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन शुरु हो गया है. दिल्ली को चारों ओर से घेरकर बैठे किसानों ने सरकार की कोई भी शर्त मानने से इनकार कर दिया है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को समझाने बुझाने की बहुत कोशिश हुई, एक दिन पहले ही किसानों से गृहमंत्री ने बुराड़ी ग्राउंड पर जाने की अपील की थी. मगर किसानों ने सीधे और सपाट लहजे में कह दिया है कि यहीं मांगे मननवाएंगे,बुराड़ी नहीं जाएंगे, बुराड़ी ओपन जेल है. देखें दिल्ली में क्या हैं ताजा हालात.
Massive traffic jams are feared for those travelling between Delhi, Gurugram, Faridabad and Ghaziabad today. The farmers protesting at Delhi’s borders are likely will put up roadblocks by blocking three highways connecting Delhi with these three satellite towns. Watch the video for more information.