केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कोई अदृश्य ताकत है, जो नहीं चाहती है कि केंद्र और किसानों के बीच मामला सुलझे. जब ये सवाल किया गया कि कौन सी वो ताकत है कि जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है, तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया. कृषि मंत्री ने किसानों के सुर बदलने का भी आरोप लगाया. देखें नरेंद्र सिंह तोमर का इंटरव्यू, रोहित सरदाना के साथ.