किसान और सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में सरकार ने कानून रद्द करने की जगह संशोधन का रास्ता निकालने का प्रस्ताव रखा है. किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं. संशोधन के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकरा दिया है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर एमएसपी का झगड़ा क्या है? किसान आंदोलन का केंद्र दिल्ली-यूपी का गाजीपुर बॉर्डर भी बना हुआ है. बैठक से पहले किसान अखबारों से अपने आंदोलन की कवरेज का जायजा लेते नजर आए. फ्लाईओवर के नीचे, तंबुओं और ट्रैक्टर पर किसान यहां डेरा जमाए बैठे हैं. आखिर क्यों मचा है घमासान, देखिए बेहद खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.