दिल्ली-उत्तर प्रदेश से लगे गाजीपुर बॉर्डर पर हलचलें तेज हो गई हैं. किसी भी तरह की गड़बड़ न हो इसलिए सरकार ने पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है. रैपिड एक्शन फोर्स ने इस दौरान बॉर्डर पर मार्च भी किया. इससे पहले पुलिस की तरफ से किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस दिया गया. नोटिस में उनसे जवाब मांगा कि आश्वासन मिलने के बाद भी हिंसा भड़कने के बाद उनपर कार्रवाई क्यों न की जाए. देखें रिपोर्ट.