पंजाब के किसानों का MSP पर आंदोलन चर्चा में है. दरअसल MSP की व्यवस्था पंजाब से ही शुरू हुई थी और आज भी पंजाब के लगभग सभी किसान सिर्फ उन्हीं फसलों को उगाते हैं जिन फसलों का सरकार MSP तय करती है. जानें बाकी राज्यों का क्या है हाल.