किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलरत हैं. इनकी प्रमुख मांगों में से एक MSP पर कानून लाने की है. देश में पिछले 76 वर्षों में लगभग 53 वर्षों तक कांग्रेस की सरकारें रही, साथ ही बीजेपी की सरकार भी रही, फिर भी MSP पर कोई कानून क्यों नहीं बना? जानें क्यों?