लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत आयोजित की जा रही है. इस महा पंचायचत में अलग-अलग राज्यों से किसान लखनऊ कूच कर रहे हैं. महापंचायत सुबह 10 बजे शुरू होगी. करीब दोपहर एक बजे किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे. किसानों की महापंचायत में एमएसपी और लखीमपुर मसले पर मंथन होगा. महापंचायत के मद्देनजर लखनऊ में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. बता दें, किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम खुला खत लिख कर MSP समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
The Samyukta Kisan Morcha (SKM) has asked all the protesting farmers to participate in the Lucknow Kisan Mahapanchayat on November 22 even as the Centre has announced to repeal the three farm laws. Watch the video for more information.