गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के नाम पर हिंसा का वो तांडव हुआ जिसने देश को शर्मसार कर दिया. लाल किले में उपद्रवियों के हंगामे की तस्वीर अब सामने आ रही है. वीडियो को देखकर पता चलता है पुलिस वालों को दंगाइयों ने 20 फीट ऊंची लाल किले के दीवार से धक्का देकर गिरा दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग के पास चिपक गए थे और सामने से उपद्रवी उन्हें पीछे धकेल रहे थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों गड्ढ़े में गिर गए. उन्हें गंभीर चोटे लगी हैं. अभी गड्ढे में पुलिसकर्मियों के पैरों का निशान देखा जा सकता है. देखें
In a shocking video, around a dozen police and paramilitary personnel can be seen forced to jump over a 15-foot wall at the Red Fort complex to escape a mob. Watch video to know more.