ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली के बॉर्डरों पर सख्ती बढ़ा दी गई है. सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है. दिल्ली के रास्ते जो थोड़ी बहुत गाड़ियां आ रही थीं, अब उन्हें भी नहीं आने दिया जा रहा है. पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दी गई है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर कल रात किसानों के कैंप की लाइट काट दी गई थी. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या कम हो गई है. जहां गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की तादाद कम हो रही है तो पुलिस की संख्या बढ़ रही है. इस वीडियो में देखें गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट.