देश के कई शहरों में फिट जी कोचिंग संस्थान पर ताला लग गया है. जेईई और आईआईटी की तैयारी कराने वाले इस संस्थान के अचानक बंद होने से हजारों छात्र और उनके परिवार परेशान हैं. अभिभावकों का आरोप है कि उन्होंने अग्रिम में दो साल की फीस जमा कर दी थी. शिक्षकों को भी महीनों से वेतन नहीं मिला है. परीक्षा नजदीक होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. कई छात्र मानसिक तनाव में हैं और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.