शिकागो के इलिनॉय इलाके में परेड के दौरान हुए हमले में 6 लोगों की मौत हुई है और 24 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. एक युवक ने ऊंची इमारत से परेड और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई. फौरन परेड को रोक दिया गया, बाद में सुरक्षाबल ने हेलीकाप्टर से चलाए सर्च अभियान में युवक को पकड़ लिया और हमले में इस्तेमाल की गई गन भी बरामद कर ली, पूछताछ में अब हमले की वजह पता करने की कोशिश की जा रही है. देखें नॉनस्टॉप 100.
Police announced they had captured a suspect in a shooting on Monday that killed six people and wounded more than 36 when a man with a high-powered rifle opened fire from a rooftop at a Fourth of July parade in the Chicago suburb of Highland Park.