देश के कई राज्यों में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. उत्तराखंड में लगातार लैंड स्लाइड से दर्जनों रोड बंद है. बद्रीनाथ हाइवे भी लैंडस्लाइड की चपेट में है. उधर गुजरात और महाराष्ट्र में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. गुजरात में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं. राजस्थान, एमपी हर जगह शहर बाढ की चपेट में है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और गुजरात हैं. दोनों सूबों के दर्जनों शहरों में जिंदगी दुश्वार हो चुकी है. हजारों घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. गुजरात के नवसारी से लेकर वडोदरा तक में कई दिनों से बाढ़ का प्रकोप है. महाराष्ट्र के चंद्रनगर, अकोला, नागपुर हर जगह सब तरफ सिर्फ पानी दिख रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट.
Floods have wreaked havoc in many states of the country. Dozens of roads are closed due to continuous landslides in Uttarakhand. Floods have wreaked havoc in Gujarat and Maharashtra. Flood waters have entered thousands of homes. Watch this special report.