बाढ़ की ऐसी मार पड़ी कि मैदानों के कई शहर त्राहि त्राहि कर रहे हैं. राजस्थान से महाराष्ट्र और गुजरात तक के शहरों में पानी भर जाने से आवाजाही मुश्किल हो गई है. जिस रेगिस्तान में गर्मियों में बूद बूंद पानी की जंग होती है, वहां शहर से गांवों तक बाढ़ का पानी फैला है. फसलें तबाह हो चुकी हैं. ऐसा ही हाल अहमदाबाद का है. तीन घंटे की बारिश के बाद यहां बुरा हाल हो गया है. बैतूल में भारी बारिश के बाद सतपुड़ा डैम के 14 गेट खोल दिए गए हैं. बैतूल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. देखें ये रिपोर्ट.
Flood hits many cities in India. Water-logging in cities from Rajasthan to Maharashtra and Gujarat has made movement difficult. Flood water has spread from the cities to the villages. Crops have been destroyed.