टूल किट केस में आरोपी निकिता जैकब को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत दे दी है. निकिता की गिरफ्तारी पर तीन हफ्ते की रोक लगाई गई है. 11 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने मुंबई में निकिता से पूछताछ की थी लेकिन अगले दिन से वो भूमिगत हो गई थीं. इसके बाद निकिता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. निकिता के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि निकिता ने दिल्ली पुलिस को जांच में सहयोग किया था. टूल किट मामले में आजतक को दिल्ली पुलिस सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की नजर में टूल किट में निकिता का रोल ज्यादा बड़ा था. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक निकिता एक कमिटेड ऑपरेटर है. यानी वो सिर्फ यूं इसमें शामिल नहीं हुई थी बल्कि वो इसे लेकर समर्पित आंदोलनकारी थी. निकिता और पीटर फ्रेडरिक के बीच हुए Whatsapp Chat से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.