कतर में भारतीय नौसैना के आठ पूर्व अधिकारी और जवानों को मौत की सजा सुनाई गई है. ये सभी कतर की जेलों में बंद थे. इस फैसले पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फैसले से गहरा सदमा लगा है और वो विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहा है. देखें वीडियो.
A court in Qatar on Thursday sentenced as many as eight former Indian Navy personnel to death who were detained in the country for over a year. Responding to the verdict, the Indian government has expressed its deep shock and said that it is exploring all legal actions possible.