फिल्म द कश्मीर फाइल्स आने के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन की दर्दनाक तस्वीर पर बहस छिड़ी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन को साजिश बताया है. 90 के दशक में कश्मीर में पंडितों पर ढाए गए जुल्म पर पहली बार फारूक अब्दुल्ला खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए दिल रोता है लेकिन अगर कोई कह दे कि मैं ही जिम्मेदार हूं तो मुझे फांसी दे दो. उन्होंने ये भी कहा कि अब उन्हें दिल जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए. देखें ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर पब्लिशिंग राज चेंगप्पा के साथ फारूक अब्दुल्ला का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.