देश के लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे. वे सियासत के ऐसे दिग्गज थे, जिन्हें राजनीति से परे जाकर सभी दलों के लोग याद कर रहे हैं. आज देश दुखी है, आंखे नम. क्योंकि भारत ने अपने इस रत्न और पूर्व राष्ट्रपति को सदा-सदा के लिए खो दिया है. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने आज शाम 5.46 पर दिल्ली के आर-आर अस्पताल में आखिरी सांस ली. आर्थिक जगत से लेकर राजनीति तक की गहरी समझ, कांग्रेस के सबसे पुराने क्षत्रपों में से एक और देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने वाले भारत रत्न प्रणब दा का जीवन अपने आप में संपूर्ण राजनीतिशास्त्र था. उसमें सीखने के लिए एक नहीं कई अध्याय हैं. देखिए खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.