किसान आंदोलन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों पर विचार करने की, उन्हें समझाने की और मामले को शांत करने की हर संभव कोशिश की लेकिन कोई नतीजा न निकल पाने के कारण भारत के सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मामले की कार्रवाई के लिए कमेटी का गठन हो. इससे किसानों को फायदा होगा या नुकसान, देखिये.
Farmers protest case has reached the Supreme court now. The central government tried everything possible to convince the farmers, and find a solution. But due to no result, the supreme court had to intervene. The court has asked to form a committee. Will it be good or bad for the farmers, know here.