NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने सुनवाई जारी है. यह चौथी सुनवाई है. आज रीएग्जाम पर फैसला आ सकता है. सुनवाई के दौरान NTA ने माना कि 3300 से ज्यादा स्टूडेंट्स को गलत पेपर दिया गया था. संसद में आज क्या कुछ हुआ उसपर भी हमारी ये रिपोर्ट देखिए.