China के नापाक इरादों से सिर्फ India ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है. सोमवार सुबह को ही खुलासा हुआ कि China India के करीब दस हजार लोगों को Surveillance कर रहा है, जिसमें देश के President से लेकर PM तक शामिल हैं. अब एक ऐसा ही खुलासा Britain को लेकर भी हुआ है, जहां एक Chinese company ने Britain के 40 हजार लोगों की Spying की है.