विश्व हिंदू परिषद ने विश्व का सबसे बड़ा चंदा अभियान छेड़ दिया है और इस चंदे की शुरुआत हुई है देश के प्रथम व्यक्ति यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दान से. राष्ट्रपति ने 5 लाख एक हजार रुपए मंदिर के लिए दिए हैं. वीएचपी का कहना है कि राम मंदिर बनेगा और संपूर्ण देश के योगदान से बनेगा और इसके लिए वीएचपी घर-घर और चौखट चौखट पर जाएगी. जानिए राम मंदिर के लिए किसने और कितना चंदा दिया है. ये समझ लीजिए कि रामभक्तों ने राम मंदिर के लिए अपना खजाना खोल दिया है. गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने 11 करोड़ रुपए दिए हैं, तो गुजरात में राम मंदिर के लिए जैसे धनवर्षा हुई है. योगी आदित्यनाथ से लेकर शिवराज सिंह चौहान ने भी राम मंदिर के लिए दान दिया है.