टाडा से लेकर गैंगस्टर एक्ट तक के केस का सामना बृजभूषण शरण सिंह कर चुके हैं. गोंडा जिले में तत्कालानी मुख्यमंत्री मायावती का एक कार्यक्रम चल रहा था. तभी मायावती ने एलान किया कि गोंडा जिले का नाम बदलकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण नगर होगा. तब बृजभूषण शरण सिंह ने मायावती के फैसले के खिलाफ पदयात्रा निकाली.