रेसिंग ट्रैक पर देश की उड़ान में पंख लगाने वाले 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह नहीं रहे. 91 साल की उम्र में कोरोना को हरा कर वो जिंदगी की जंग हार गए. चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. मुकाबले से मुंह मोड़ना मिल्खा ने सीखा ही नहीं था. इस Video में देखिए मिल्खा के वो मुकाबले जिन्होंने मिल्खा सिंह को जमीन से उठाकर सफलता के शिखर पर खड़ा कर दिया.
Milkha Singh, the Flying Sikh, breathed his last in Chandigarh on Friday night. He was 91. In this video, see competitions that raised Milkha Singh from the ground to the pinnacle of success.