G-20 समिट पर शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर और सम्मेलन के शेरपा अमिताभ कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एस जयशंकर ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता का संदेश 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' है. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन ने जी 20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को अपनाया है. देखें ये वीडियो.
External Affairs Minister S Jaishankar held a press conference on the G-20 summit. During this, S Jaishankar said that the message of India's G20 presidency is 'One Earth, One Family, One Future'. Watch this video.