G-20 समिट की दो दिवसीय बैठक 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में होनी है. इसके लिए खासी तैयारियां की गई है. इससे पहले 1982 में ASIAD, 2010 में कॉमन वेल्थ गेम्स और G-20 समिट के लिए दिल्ली में एक बार फिर दुल्हन की तरह सजाया गया है. बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा. जानें.
The G20 Logo draws inspiration from the vibrant colours of India’s national flag – saffron, white and green, and blue. It juxtaposes planet Earth with the lotus, India’s national flower that reflects growth amid challenges.