G-20 समिट की दो दिवसीय बैठक 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में होनी है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि यहां पहुंचेंगे. इसके लिए खासे इंतेजाम किए गए हैं. एक हजार कमांडो का सख्त पहरा है, दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है. देखें कैसी है पूरी सुरक्षा.
The two-day meeting of the G-20 Summit is to be held in New Delhi from September 8 to 10. Heads of state and representatives of many countries will reach here. Special arrangements have been made for this. There is a strict guard of one thousand commandos, 50 thousand soldiers of Delhi Police have been deployed.