जी 20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. आज भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होनी है. इससे पहले आज विदेशी मेहमान राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी समाधि स्थल पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
On the second and last day of G20 summit in New Delhi, world leaders visits Rajghat in national capital. World leaders pays tribute to Mahatma Gandhi. Watch Video.