प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 सम्मेलन के दौरान बाली में लोगों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि जिस जगह के साथ भारत का हजारों वर्षों से रिश्ता रहा हो, जहां सैकड़ों पीढ़ियां गुजर गई, लेकिन जहां के लोगों ने अपनी परंपरा को जीवित रखा वहां के लोग, उस धरती पर आकर एक अलग ही आनंद मिलता है. देखें पीएम का संबोधन.
Prime Minister Modi addressed the people in Bali during the G-20 summit. The PM said that in the place with which India has had a relationship for thousands of years, where hundreds of generations have passed, but where the people have kept their traditions alive, there is a different joy in coming to that land. Watch PM's address.