गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (सुनील) की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई. टिल्लू ताजपुरिया पर योगेश टुंडा और उसके साथी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. ताजपुरिया का नाम रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था. सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसा दी थीं.