देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां आज गंगा में प्रवाहित की जाएंगी. कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया गया था. जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने उनके अंतिम क्रियाकर्म की सभी रस्मों को निभाया. आज सुबह जनरल रावत की दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी उनकी अस्थियां चुगने के लिये श्मशान घाट पहुंची और उसके बाद हरिद्वार के लिये रवाना हो गयीं. सीडीएस रावत को करीब से जानने वाले उन्हें सच्चा देशभक्त और सबसे बड़ा टास्क मास्टर मानते हैं. जनरल के साथ काम कर चुके कई पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है कि जनरल रावत दूसरे जनरलों से जरा हटके थे. देखें ये खास पेशकश.