गाजीपुर बॉर्डर पर कीलों वाली पट्टियों को लेकर प्रशासन की कवायद, पुरानी जगह से उखाड़कर दूसरी जगह लगाई जा रही हैं कीलें. पुलिस के मुताबिक लोगों की सुविधा के लिए बदली जा रही है कीलों की जगह. आने जाने का दिया जा रहा है रास्ता. सड़क पर लगी कीलों से आंदोलनकारियों ने की छेड़छाड़, घटना का वीडियो सामने आया. गाजीपुर बॉर्डर आज भी भारी तादाद में पुलिस बल है तैनात, बैरिकेडिंग और तारबंदी भी बरकरार. फतेहाबाद से वाहनों का काफिला लेकर दिल्ली की ओर रवाना हुए पूर्व विधायक, किसानों के समर्थन का जताया संकल्प. देखें नॉनस्टॉप 100.
Delhi Police clarifies, “Videos and photos are getting circulated in which it's shown that nails are being taken off Ghazipur. These are just being repositioned. Position of arrangement at border remains the same.”