औवैसी और TRS जिस सियासी मैदान में दशकों से प्रैक्टिस कर रहे हैं, उसी पिच पर बीजेपी ने पूरी बाजी पलट दी. देश में पहली बार किसी निकाय चुनाव में ऐसा शक्ति प्रदर्शन देखा गया, हैदराबाद के लोकल चुनाव में बीजेपी के वोकल रणनीति ने सियासत के मंझे हुए खिलाड़ियों को मात दे दी. वह भी विरोधियों के मजबूत किले में घुसकर. तेलंगाना में हुए लोकल चुनाव में बीजेपी के लिए मायने बहुत बड़े हैं. हैदराबाद में सियासी जादूगरी से बीजेपी कैसे बाजीगर बन गई, ये रिपोर्ट देखकर आपको पता चलेगा.