आर्टिकल 370 पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला संवैधानिक तौर पर वैद्य है. ये अस्थाई प्रावधान था. इस पर DPAP के अध्यक्ष ग़ुलाम नबी आजाद ने निराशा जताते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के इतिहास में ये दुखद दिन है. देखें ये वीडियो.
Supreme Court said that the Centre's decision to abrogate Article 370 is constitutionally valid. Article 370 was temporary provision. On this, DPAP President Ghulam Nabi Azad said that this is a sad day in the history of Jammu and Kashmir. Watch this video.