गीता प्रेस को गांधी शांति अवार्ड देने पर सियासी घमासान छि़ड़ा हुआ है. गीता प्रेस केप्रबंधक के लालमणि तिवारी ने कहा कि वो गांधी शांति पुरस्कार तो ग्रहण करेंगे, लेकिन पुरस्कार स्वरूप मिलने वाले एक करोड़ की धनराशि स्वीकार नहीं करेंगे. इसके पहले गीता प्रेस ने पिछले 100 सालों में में कोई सम्मान ग्रहण नहीं किया है, लेकिन इस बार गीता प्रेस ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है कि सरकार द्वारा जो सम्मान दिया जा रहा है उसे वह सम्मान के रूप में स्वीकार करेंगे.
Gita Press refused Rs 1 crore cash reward amid row over Gandhi Peace Prize honour. Gita Press, on Monday said it would only accept the citation and not the Rs 1 crore cash reward for the Gandhi Peace Prize for 2021. It suggested that the government spend the reward amount elsewhere.