Doodle for Google 2021 contest के winner की घोषणा कर दी गई है. Lexington, Kentucky के रहने वाले Milo Golding ने इस साल का गूगल डूडल कॉन्टेस्ट जीता है. Alphabet और Google के CEO Sundar Pichai ने इसकी घोषणा की. माइलो गोल्डिंग को prize money के तौर पर 22 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने अपने डूडल का नाम 'Finding Hope' रखा है. माइलो गोल्डिंग ने एक interview में बताया कि इस doodle से उनका personal connection है. आइए इस वीडियो के जरिए जानते हैं क्या है उनकी कहानी.