गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों पर हमले को लेकर सरकार की ओर से बड़ा बयान आया. गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को लेकर कहा गया है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ये एक आतंकी हमला ही था. इस हमले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स धारदार हथियार से पुलिस जवानों पर हमला करते दिख रहा हैं. मामले पर एडीजी का कहना है कि गोरखपुर में बड़ी साजिश की तैयारी चल रही है. देखें ये वीडियो.
Gorakhpur Temple Attack: IIT Graduate attacks cops outside Gorakhnath temple in Gorakhpur. Whole incident caught in camera. Police doing investigation. Watch this video to know more.